
VIDEO: पाकिस्तान के लाहौर में जोरदार धमाका, धुआं-धुआं हुआ सुंदर इंडस्ट्रियल एरिया
पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे ड्रोन हमलों का भारत भी मजबूती से जवाब दे रहा है. लाहौर के सुंदर इंडस्ट्रियल एरिया में जोरदार धमाका हुआ है. धमाके के बाद आसमान में धुआं नजर आ रहा है. वहीं, लोग इसका वीडियो बनाते देखे जा सकते हैं. पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है. वहीं, भारत ने भी इसका जवाब दिया है.
#WATCH | पाकिस्तान के लाहौर में हुआ धमाका,सुंदर इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ धमाका.@romanaisarkhan | @shivank_8mishra | https://t.co/smwhXUROiK #IndiaPakistanConflict #India #Pakistan #JammuKashmir #operationsindoor #droneattacks #Lahore #blast pic.twitter.com/ytKEqC9xeJ
— ABP News (@ABPNews) May 10, 2025
More Stories
असदुद्दीन ओवैसी ने बताया PAK के ऑपरेशन ‘बुन्यान उल मर्सूस’ का मतलब, खोल दी पाकिस्तान की पोल