Thu. Apr 24th, 2025

आवाज भारत

Latest Online Breaking News

इस राज्य में बिना लड़े ही NDA ने जीतीं 325 सीटें, विधानसभा चुनाव से पहले मिली खुशखबरी

इस-राज्य-में-बिना-लड़े-ही-nda-ने-जीतीं-325-सीटें,-विधानसभा-चुनाव-से-पहले-मिली-खुशखबरी

इस राज्य में बिना लड़े ही NDA ने जीतीं 325 सीटें, विधानसभा चुनाव से पहले मिली खुशखबरी

असम में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले ही बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार (18 अप्रैल, 2025) को एलान किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को पंचायत चुनाव में 325 सीटें मिल गई हैं.

हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे असम के राजनीतिक इतिहास में अभूतपूर्व योगदान बताया है. असम सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि 37 जिला परिषद की सीटें जिनमें 35 बीजेपी और 2 एजीपी जीती है. 288 आंचलिक पंचायत की सीटें जिनमें 259 सीटें बीजेपी और 29 एजीपी निर्विरोध रूप से जीत गई हैं. बिना एक भी वोट पड़े ही ये जीत मिल गई है. ये जीत नाम वापस लेने की आखिरी तारीख खत्म होने के बाद मिली है.

‘चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एनडीए की सीटें और बढ़ जाएंगी’
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ऐतिहासिक जीत लोगों की एनडीए के प्रति और पीएम मोदी के प्रति अभूतपूर्व प्यार को दिखाती है. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि अंतिम चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एनडीए की सीटें और भी बढ़ जाएंगी. उन्होंने कहा कि एनडीए असम में पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
मुख्यमंत्री ने असम के लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों और अटूट प्रतिबद्धता ने इस शुरुआती सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है. यह घटनाक्रम पूरे असम में एनडीए के लिए मजबूत जन समर्थन का संकेत देता है, जबकि स्थानीय निकाय चुनावों के शेष चरणों का इंतजार है.

विशेष रूप से आंचलिक पंचायतों और जिला परिषदों जैसी जमीनी स्तर की शासन संस्थाओं में निर्विरोध जीत आगामी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के चुनावों से पहले बीजेपी की राजनीतिक स्थिति को महत्वपूर्ण बढ़ावा देने के रूप में देखी जा रही है. बता दें कि अगले साल असम में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें:

भारत के लिए सिर्फ 10 हजार और पाकिस्तान को 24 हजार! मुसलमानों के हज कोटे पर मोहम्मद बिन सलमान ने क्यों लिया ऐसा फैसला?

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM