Sun. Jul 27th, 2025

आवाज भारत

Latest Online Breaking News

‘हम अल्लाह के हैं, मुसलमानों पर जुल्म का बदला न ले लें…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी संगठन अल कायदा क

‘हम-अल्लाह-के-हैं,-मुसलमानों-पर-जुल्म-का-बदला-न-ले-लें…’,-ऑपरेशन-सिंदूर-के-बाद-आतंकी-संगठन-अल-कायदा-क

‘हम अल्लाह के हैं, मुसलमानों पर जुल्म का बदला न ले लें…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी संगठन अल कायदा क

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अल-कायदा (Al-Qaeda) की भारतीय उपमहाद्वीप शाखा (AQIS) ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान पर भारत के हमले का जवाब दिया जाएगा. यह बयान अस-सहाब मीडिया (As-Sahab Media) के ज़रिए सामने आया है. 

AQIS के बयान में क्या लिखा है?

बयान में कहा गया है, “6 मई 2025 की रात को भारत की ‘भगवा सरकार’ ने पाकिस्तान में छह जगहों पर हमला किया. खासकर मस्जिदों और बस्तियों को निशाना बनाया. इसमें कई मुसलमान शहीद और घायल हुए. हम अल्लाह के हैं और उसी की ओर लौटेंगे. अल्लाह शहीदों को जन्नत में ऊंचा स्थान दे और घायलों को जल्दी ठीक करे, आमीन. यह हमला भगवा सरकार के अपराधों की लिस्ट में एक और काला अध्याय है.”

बयान में आगे लिखा है, “भारत का इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ युद्ध नया नहीं है, यह सालों से चल रहा है. भारत और कश्मीर के मुसलमानों ने बहुत उत्पीड़न सहे हैं. मोदी सरकार सैन्य, राजनीतिक, सांस्कृतिक और मीडिया के जरिए इस्लाम और मुसलमानों को खत्म करने की कोशिश कर रही है.”

बयान में लिखा है, “हम साफ कहते हैं कि मुसलमानों के लिए भारत के खिलाफ यह जिहाद है. हमारा फर्ज है कि अल्लाह का नाम बुलंद करें, इस्लाम और मुसलमानों की हिफाजत करें और उत्पीड़ित लोगों की मदद करें. अब उपमहाद्वीप के मुसलमानों को इनके समर्थन में खड़ा होना चाहिए. हम कसम खाते हैं कि अल्लाह की मदद से हम तब तक लड़ेंगे, जब तक मुसलमानों पर हुए हर जुल्म का बदला न ले लें और अल्लाह का नाम बुलंद न हो जाए.”

6 मई को दिया गया था ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम

बता दें कि 6 मई को भारतीय वायुसेना और सेना ने अभूतपूर्व सैन्य अभियान “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया. इसके तहत पाकिस्तान के भीतर आतंक के अड्डों को निशाना बनाया गया. इस बार हमला न सिर्फ वायुसेना ने किया, बल्कि थलसेना की आर्टिलरी यूनिट्स ने भी बेहद आधुनिक हथियारों और स्मार्ट तकनीक के साथ युद्धस्तर पर कार्रवाई की. यह पहली बार है जब 1971 के युद्ध के बाद भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर मिसाइलें दागीं. आधिकारिक तौर पर यह स्ट्राइक देर रात 1 बजे शुरू होकर 1:30 बजे तक चली.

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान के लिए आई प्यासे मरने की नौबत! बचा है सिर्फ 35 दिन का पानी, अगर बारिश नहीं हुई तो…

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM