
पहलगाम हमले पर पूर्व आतंकी मोहम्मद कालू ने किया बड़ा खुलासा, बताया- कश्मीर में कैसे…
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में हैं. हिंदू हों या मुसलमान हर शख्स चाहता है कि जम्मू-कश्मीर से अब आतंकवाद खत्म हो. करीब 20 साल पहले आतंक का रास्ता छोड़ चुके मोहम्मद कालू ने न्यूज तक को दिए इंटरव्यू में बताया है कि कश्मीर घाटी में इतना बड़ा आतंकी हमला कैसे हुआ. इतना ही नहीं उसने केंद्र की मोदी सरकार को कश्मीर से आतंकवाद कैसे खत्म किया जाए, इसको लेकर भी सुझाव दिया है.
पूर्व आतंकी मोहम्मद कालू ने बताया कि पहलगाम में जो इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ, ये पाकिस्तान का ही काम है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाने में चीन भी पाकिस्तान का साथ देते है. उन्होंने कहा कि हकीकत ये है आधा कश्मीर पाकिस्तान के अंदर है. मुझे अगर तकलीफ होगी चाहे हिंदू हों, या मुस्लिम हैं सब एकसाथ आ जाएंगे, लेकिन वहां के हालात बहुत खराब हैं.
पहलगाम के आतंकी इंसान नहीं: कालू
पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पूर्व आतंकी ने कहा, ‘मुझे अफसोस है कि पहलगाम में जो काम हुआ है, बच्चे हों या महिलाएं, वो बाहर से आए हुए मेहमान थे. तुमने इनके साथ ये हरकत कर दी. उनके पास कौन सा वीपन था. वो तो सैर करने आए थे. तुम इंसान हो या डंगर हो. जिसने भी ये काम किया है, ये इंसान है ही नहीं. इंसान की नस्ल ही नहीं है.’
आतंकियों का कोई मजहब नहीं: पूर्व आतंकी
मोहम्मद कालू ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि आतंकियों ने सैलानियों से उनका धर्म पूछा और उनसे कलमा पढ़ने के लिए कहा. मैं कहता हू कि आतंकियों का कोई मजहब नहीं है. कोई ईमान नहीं है. अगर उनको पता होता कि ये बंदे परदेसी हैं तो उनको मैं क्यों मारूं. परदेसी हमारे कश्मीर को देखने आए. उनसे हमें दो वक्त की रोटी मिलती है.
मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया: पूर्व आतंकी
पूर्व आतंकी से जब पूछा गया कि इन आतंकी हमलों में पाकिस्तान की सेना कैसे मदद करती है तो उसने कहा कि मैं पाकिस्तान गया होता तो मैं बता देता कि इमें पाकिस्तान आर्मी कैसे सपोर्ट करती है. मैं कभी सीमा पार नहीं किया.
गुज्जर-बकरवाल रेजिमेंट से खत्म होगा आतंकवाद: कालू
कालू ने केंद्र की मोदी सरकार को सुझाव दिया कि भारतीय सेना के जवान जो जम्मू-कश्मीर में तैनात होते हैं, उन्हें इन इलाकों की जानकारी नहीं होती. मैं कहता हूं कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार गुज्जर बकरवालों की एक रेजिमेंट बना दें तो कश्मीर से आतंकवाद पूरी तरह से बंद हो जाएगा.
More Stories
असदुद्दीन ओवैसी ने बताया PAK के ऑपरेशन ‘बुन्यान उल मर्सूस’ का मतलब, खोल दी पाकिस्तान की पोल