
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का और एक्शन, पाकिस्तान के रक्षामंत्री के बाद अब सूचना मंत्री अताउल्
Attaullah Tarar X Account Blocked in India: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. एक्स प्रोफाइल से तरार की फोटो और कवर इमेज भी गायब हो गई है.
इससे पहले बुधवार (30 अप्रैल) की देर रात पाकिस्तान के मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि पाकिस्तान के पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि पहलगाम आतंकी हमले को आधार बनाकर भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है. उन्होंने कहा कि यदि भारत ने कोई कदम उठाया तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठेगा और मुंहतोड़ जवाब देगा.
पाकिस्तानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक
पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक किया जा रहा है. पाकिस्तानी एक्टर्स माहिरा खान, हानिया आमिर, सनम सईद और अली जफर के इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हुए हैं. वहीं, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और वसीम अकरम सहित मौजूदा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए गए हैं.
पाकिस्तान के पीएम का यूट्यूब चैनल भी भारत में बंद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को भी भारत में ब्लॉक कर दिया है. चैनल पर अब सिर्फ ये जानकारी नजर आ रही है- ‘यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सरकारी आदेश के कारण इस देश में उपलब्ध नहीं है.’ भारत सरकार ने कई और पाकिस्तानी राजनेताओं के खिलाफ भी ये ठोस कदम उठाया है.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों को आतंकियों ने अपना शिकार बनाया था. पहलगाम हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान पर कार्रवाई कर रहा है. एयरस्पेस बंद करने, सिंधु जल समझौता तोड़ने के साथ साथ भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को भी वापस अपने देश भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
More Stories
असदुद्दीन ओवैसी ने बताया PAK के ऑपरेशन ‘बुन्यान उल मर्सूस’ का मतलब, खोल दी पाकिस्तान की पोल