Sun. Jul 27th, 2025

आवाज भारत

Latest Online Breaking News

Kolkata Fire: कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 की मौत, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग

kolkata-fire:-कोलकाता-के-होटल-में-लगी-भीषण-आग,-14-की-मौत,-जान-बचाने-के-लिए-बिल्डिंग-से-कूदे-लोग

Kolkata Fire: कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 की मौत, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के एक होटल में भीषण आग लग गई. इसकी वजह से 14 लोगों की मौत हो गई. कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की घटना पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने प्रतिक्रिया दी. 

एएनआई के मुताबिक आग लगने की घटना के बारे में कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा, “आग लगने की घटना मंगलवार रात करीब 8:15 बजे हुई. अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है. आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. आग कैसे लगी है उसकी आगे की जांच जारी है. जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है.

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा, “यह एक दुखद घटना है. सरकार की तरफ से वहां कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. मुझे नहीं पता कि सरकार क्या कर रही है.” बता दें कि कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी हादसे वाली जगह पहुंचे हैं.  

आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी. कोलकाता के होटल में लगी आग इतनी भीषण थी कि लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े. हालांकि इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई. उसने मौके पर पहुंचकर कई लोगों को बचाया.

इनपुट – एएनआई

यह भी पढ़ें : ‘टारगेट, समय और तरीका तय करे आर्मी’, तीनों सेना प्रमुखों के साथ हाई लेवल मीटिंग में PM मोदी ने दी खुली छूट

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM