Tue. Apr 29th, 2025

आवाज भारत

Latest Online Breaking News

Northern Command GoC: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ चुका है. पड़ोसी देश के खिलाफ कई एक्शन लिए गए हैं. इन सब के बीच केंद्र सरकार ने भारतीय सेना के उपप्रमुख (रणनीति) लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को उत्तरी कमान का नया कमांडर-इन-चीफ बनाया है. सोमवार (28 अप्रैल, 2025) को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई.

प्रतीक शर्मा लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र की जगह लेंगे जो 31 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. उत्तरी कमान भारतीय सेना की महत्वपूर्ण यूनिट है. ये पश्चिम में एलओसी और पूर्व में लद्दाख को घेरती है. इन दोनों ही जगहों पर भारत को टेंशन देने वाले पाकिस्तान और चीन की सेनाओं से उत्तरी कमान ही भिड़ती है. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब सेना प्रमुख श्रीनगर पहुंचे थे तो प्रतीक शर्मा भी उनके साथ थे.

महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुक हैं प्रतीक शर्मा

तीन दशकों से ज्यादा का उनका शानदार करियर रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने ऑपरेशन पवन (श्रीलंका में शांति सेना अभियान), मेघदूत (सियाचिन में तैनाती), रक्षक (जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी विरोधी अभियान) और पराक्रम (संसद हमले के बाद सीमा पर तैनाती) सहित अलग-अलग मौकों पर सक्रिय भूमिका और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है. वो एक अनुभवी इन्फैंट्री अधिकारी हैं.

एमवी सुचिंद्र कुमार की लेंगे जगह   

खड़गपुर कोर के जीओसी के रूप में सेवा देने के अलावा, उन्होंने सैन्य सचिव शाखा के महानिदेशक सैन्य संचालन सहित प्रमुख पदों पर भी काम किया है. नई दिल्ली में सेना मुख्यालय में नव संस्थागत सूचना निदेशालय में महानिदेशक, सूचना युद्ध के पद पर भी काम कर चुके हैं.

मौजूदा लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने फरवरी 2024 में लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की जगह उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) के रूप में पदभार संभाला है.

ये भी पढ़ें: ‘अल्लाहू-अकबर बोलते ही बरसने लगीं गोलियां’, चश्मदीद ऋषि भट्ट का चौंकाने वाला खुलासा

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM