Tue. Apr 29th, 2025

आवाज भारत

Latest Online Breaking News

पाकिस्तान की कैद में BSF का जवान, अधिकारियों से जवाब मांगने चंडीगढ़ पहुंची गर्भवती पत्नी

पाकिस्तान-की-कैद-में-bsf-का-जवान,-अधिकारियों-से-जवाब-मांगने-चंडीगढ़-पहुंची-गर्भवती-पत्नी

पाकिस्तान की कैद में BSF का जवान, अधिकारियों से जवाब मांगने चंडीगढ़ पहुंची गर्भवती पत्नी

BSF Jawan arrested in Pakistan : सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान पूर्णम साहू अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद पाकिस्तान पहुंच गए. जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया. इसके बाद BSF जवान पूर्णम साहू की पत्नी पश्चिम बंगाल के हुगली से सोमवार (28 अप्रैल) की शाम को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पहुंच गईं.

बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी गर्भवती हैं. वह अपने बेटे और कुछ रिश्तेदारों के साथ चंडीगढ़ हवाई अड्डे पहुंची. रजनी अपने पति को वापस लाने के प्रयासों के बारे में BSF के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी जुटाने के लिए पंजाब के फिरोजपुर जाएंगी.

अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में BSF का जवान

सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल पूर्णम साहू को पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार (23 अप्रैल) को पंजाब के फिरोजपुर जिले के एक खेत से पकड़ा था. BSF के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब साहू सीमा के पास किसानों के एक समूह की रक्षा के लिए उनके साथ थे. उन्होंने कहा कि साहू एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए चले गए और अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गए, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने तुरंत हिरासत में ले लिया.

पहलगाम आतंकी हमले के समय हुई घटना

साहू पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के रिसड़ा के निवासी हैं और पंजाब में फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात थे. साहू के साथ यह घटना ऐसे समय पर घटी है जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के बीच संबंध खराब हो गए हैं. 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में इस आतंकवादी कृत्य में 26 लोगों की मौत हो गई थी.

BSF अधिकारियों ने नहीं मिला जवाब तो केंद्रीय गृह मंत्रालय जाऊंगी- रजनी

बीएसएफ जवान की पत्नी रजनी ने पश्चिम बंगाल में कहा था कि यदि BSF शिविर के अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्हें कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिली तो वह केंद्रीय गृह मंत्रालय और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए फिरोजपुर से दिल्ली जाएंगी.

रजनी ने कहा, “मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं कितने तनाव में हूं, क्योंकि BSF अधिकारी मुझे केवल चिंता न करने के लिए कह रहे हैं. मैं बहुत चिंतित हूं, इसलिए मैंने मेरी इस स्थिति के बावजूद यात्रा की योजना बनाई.”

साहू की पत्नी रजनी ने रविवार (28 अप्रैल) को पीटीआई-भाषा से कहा था, “मैं यह खबर सुनने के बाद से बहुत तनाव में हूं. आज पांचवां दिन है और उनके लौटने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.” रजनी ने पहले रविवार (28 अप्रैल) की शाम को अमृतसर मेल से जाने योजना बनाई थी, जो हावड़ा से पठानकोट होते हुए फिरोजपुर जाती है, लेकिन उन्हें उस ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाई थी.”

BSF जवान के माता-पिता ने सरकार ने लगाई गुहार

पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी साहू के माता-पिता ने कहा कि वे केंद्र सरकार से अपने बेटे की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील करेंगे. साहू की मां ने कहा, “मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं कितनी परेशान हूं. मैं बीएसएफ अधिकारियों से अपने बेटे को वापस लाने की गुहार लगा रही हूं.”

अधिकारियों ने गुरुवार (24 अप्रैल) की रात में कहा था कि साहू की रिहाई पर चर्चा के लिए भारतीय और पाकिस्तानी सीमा बलों ने फ्लैग मीटिंग की, लेकिन उनके परिवार को कोई और जानकारी नहीं दी गई.

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM