Sun. Jul 27th, 2025

आवाज भारत

Latest Online Breaking News

भारत ने पाकिस्तान का किया हुक्का-पानी बंद! शहबाज शरीफ को कोस रहे PAK के पत्रकार, जानें क्या कहा

भारत-ने-पाकिस्तान-का-किया-हुक्का-पानी-बंद!-शहबाज-शरीफ-को-कोस-रहे-pak-के-पत्रकार,-जानें-क्या-कहा

भारत ने पाकिस्तान का किया हुक्का-पानी बंद! शहबाज शरीफ को कोस रहे PAK के पत्रकार, जानें क्या कहा

Pakistani Journalist On Indus Water Treaty: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया है. केंद्र सरकार ने 23 अप्रैल, 2025 को कड़ा फैसला लेते हुए सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है. 24 अप्रैल, 2025 को इसकी सूचना एक चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान को दे दी. इसके बाद से पड़ोसी मुल्क में मातम पसर गया है और लोग प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर को कोस रहे हैं.

भारत के इस फैसले से पाकिस्तान के डिफेंस एक्सपर्ट, पत्रकार, पाकिस्तान सरकार की आलोचना कर रहे हैं. कोई बता रहा है कि सिंधु जल समझौता निलंबित होने से पाकिस्तान की जनता पर क्या कुछ असर पड़ेगा? तो कोई पत्रकार कह रहा है कि इस फैसले से भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने तो यहां तक कह दिया कि भारत ने पाकिस्तान का हुक्का पानी तक बंद कर दिया.

‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता’

पाकिस्तानी पत्रकार शायला खान ने कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता. यह इंडिकेशन दिया था इंडिया ने. आज इंडिया की बहुत बड़ी जीत है. इंडस वाटर ट्रीटी को लेके इंडिया की जो जीत है सामने आ रही है. क्योंकि जो न्यूट्रल एक्सपर्ट है इस वक्त इंडिया को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और पाकिस्तान जो है रोता हुआ दिखाई दे रहा है कि कतरे-कतरे को तरसेगा क्या अब पाकिस्तान? क्योंकि यह भी सुनने में आता है कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब अगर कोई जंग होगी तो उसका मुद्दा पानी होगा. पानी के हवाले से क्या करेंगे आप?”

डिफेंस एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा, “पानी को लेकर क्या करेंगे? इंडस वाटर जो सिस्टम है यह चाइना तिब्बत से आता है. आजाद कश्मीर से होते पाकिस्तान में आता है. आपको पता है 90 से 95 % पाकिस्तान की जो एग्रीकल्चर है जिसके ऊपर 250 मिलियन जिंदगियां हैं वो सारी यहीं से पानी लेती हैं.

‘हिंदुस्तान के गुस्से से बच नहीं सकते’

पाकिस्तानी पत्रकार आलिया शाह ने कहा, “यह जो इंडस वाटर ट्रीटी की जो बात की जा रही है तो यह देख रहे यह जो कह रहे हैं कि अब कैसे करेंगे आप वो कह रहे हैं ड्राई कर देगा पाकिस्तान को ये इंडिया. ऐसा वो तरसाएगा तो नो डैम कैन स्टॉप रिवर. अच्छा और वो कह रहे हैं कि डैम्स. कितने अरसे में बनेंगे ये डैम्स. 10 साल लगते हैं आपको डैम्स बनाने में. उनके पास तो गलियों गलियों डैम हैं. उनके सड़कों सड़कों पर डैम हैं. उन्होंने जो डैम बनाए हुए हैं मतलब वो गिनती आपकी पूरी नहीं होगी जितने डैम बना चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा, “तुमने एक डैम नहीं बनाया. डैम बना सकते हो बताओ मुझे. अगले 10 साल आप डैम नहीं बना सकते. बनाना शुरू भी करेंगे तो लग जाएंगे इतने साल. इतने सालों तक आप क्या करेंगे? भारत ने तो आपका हुक्का पानी सारा बंद कर दिया. पैसे आपके पास हैं नहीं. दुनिया भर से भीख मांगते फिरते हैं. उसके बाद आपको ग्रे लिस्ट ब्लैक लिस्ट का खतरा मंडराता रहता है. आपके लिए उधार लेने के लिए गृह युद्ध जैसे खुद के देश में हालात हैं और आप इस वक्त हिंदुस्तान की नाराजगी से हिंदुस्तान के गुस्से से बच नहीं सकते हैं.”

ये भी पढ़ें: ‘सीमा पार से जारी है आतंकवाद’, भारत ने स्थगित की सिंधु जल संधि, पाकिस्तान को पत्र लिख बताई फैसले की वजह

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM