Thu. Apr 24th, 2025

आवाज भारत

Latest Online Breaking News

पटना पहुंची IAF की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम, एयर शो में दिखाएगी रोमांचकारी करतब

पटना-पहुंची-iaf-की-सूर्य-किरण-एरोबेटिक-टीम,-एयर-शो-में-दिखाएगी-रोमांचकारी-करतब

पटना पहुंची IAF की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम, एयर शो में दिखाएगी रोमांचकारी करतब

Surya Kiran Aerobatic Show In Patna: भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम पहली बार बिहार की राजधानी पटना में 22 और 23 अप्रैल 2025 को एरोबैटिक शो करने जा रही है. यह दो दिवसीय शो जननायक गंगापथ के ऊपर आयोजित किया जा रहा है, जो काफी भव्य और रोमांचक होने वाला है.

यह कार्यक्रम खासतौर पर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 23 अप्रैल को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर बिहार में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया है और एयर शो इसी समारोह का हिस्सा है.

सूर्यकिरण टीम देगी वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि
इस खास आयोजन के तहत भारतीय वायुसेना की नौ सदस्यीय सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम हॉक-132 जेट विमानों के साथ पटना के आसमान में शानदार हवाई करतब पेश करेगी. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और फ्लाईपास्ट से होगी, जिसके बाद टीम 1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह को को आकाशीय सलामी के माध्यम से श्रद्धांजलि देगी. यह आयोजन राष्ट्रभक्ति और शौर्य का प्रतीक बनेगा.

22 अप्रैल को पहला एरोबैटिक शो
22 अप्रैल को आयोजित हो रहे एयर शो का पहला दिन खास तौर पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए निर्धारित किया गया है. इस दिन छात्र-छात्राएं न सिर्फ सूर्यकिरण टीम का रोमांचक प्रदर्शन देखेंगे, बल्कि भारतीय वायुसेना की कार्यशैली, अनुशासन और तकनीकी ताकत को नजदीक से समझने का अवसर भी प्राप्त करेंगे. इसका उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि और प्रेरणा जगाना है.

9 हॉक-132 विमान लेंगे हिस्सा
9 हॉक-132 विमानों से लैस सूर्यकिरण टीम आकाश में सटीक और रोमांचकारी प्रदर्शन करेगी. टीम में कुल 14 प्रशिक्षित पायलट शामिल हैं. टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दासरथी कर रहे हैं और डिप्टी लीडर ग्रुप कैप्टन सिद्धेश कार्तिक हैं. सूर्यकिरण टीम अपने अनुशासन, सटीकता और टीमवर्क के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है.

कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रमुख अधिकारी
इस ऐतिहासिक शो में भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, बिहार सरकार के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और प्रमुख नागरिक भी शामिल होंगे. सूर्यकिरण टीम ने इससे पहले रांची में भी दो दिवसीय शो आयोजित किया था, जिसे लोगों ने भारी उत्साह से देखा.

 

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM