Thu. Apr 24th, 2025

आवाज भारत

Latest Online Breaking News

दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे पीएम मोदी, पहली बार रक्षा क्षेत्र में होंगे अहम करार

दो-दिवसीय-दौरे-पर-सऊदी-अरब-जाएंगे-पीएम-मोदी,-पहली-बार-रक्षा-क्षेत्र-में-होंगे-अहम-करार

दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे पीएम मोदी, पहली बार रक्षा क्षेत्र में होंगे अहम करार

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को दो दिवसीय सऊदी अरब के आधिकारिक दौरे पर जा रहे हैं. दौर के दौरान पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस (और प्रधानमंत्री) मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में अहम करार होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर पीएम मोदी सऊदी अरब के दूसरे सबसे बड़े शहर जेद्दाह पहुंचेंगे. 

रक्षा क्षेत्र में होंगे अहम करार

इन दिनों हज यात्रा चल रही है, ऐसे में पूरी रॉयल फैमिली राजधानी रियाद से जेद्दाह शिफ्ट हो गई है. जेद्दाह के रॉयल पैलेस में पीएम मोदी को सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. मंगलवार को पीएम मोदी और क्रॉउन प्रिंस दोनों देशों की दूसरी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की मीटिंग में हिस्सा लेंगे. बाद में दोनों की मौजूदगी में अहम करार किए जाएंगे. इन करार में आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में सहयोग के साथ ही मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर और टूरिज्म शामिल हैं.

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा

माना जा रहा है कि भारत और सऊदी अरब पहली बार साझा हथियारों के निर्माण पर अहम करार कर सकते हैं. हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग काफी बढ़ा है. दोनों देशों की थल सेनाएं और नौ सेनाएं साझा युद्धाभ्यास करती हैं. मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी क्योंकि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब ही रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्ति के लिए हो रही वार्ता का स्थान चुना गया है. सऊदी अरब भी भारत और अमेरिका की तरह दोनों देशों के बीच जल्द से जल्द जंग खत्म करने के लिए प्रयासरत है.

भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोपीय ईकोनोमिक कोरिडोर पर चर्चा

साल 2023 में सऊदी क्रॉउन प्रिंस जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए राजधानी दिल्ली आए थे. उस दौरान भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोपीय ईकोनोमिक कोरिडोर पर सहमति बनी थी. जेद्दाह में मुलाकात के दौरान इस अहम कोरिडोर पर भी चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही एक खजूर की फैक्ट्री का भी दौरा कर सकते हैं क्योंकि हाल के सालों में सऊदी में योग को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ी है. ऐसे में पीएम मोदी योग करने वाले कुछ एक्सपर्ट्स से भी मुलाकात कर सकते हैं.

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM